• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Viral infection, bowler Vernon Philander
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जुलाई 2017 (17:43 IST)

वायरल संक्रमण के संदेह में फिलेंडर अस्पताल में भर्ती

Viral infection
लंदन। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर को वायरल संक्रमण के संदेह के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलेंडर की बिगड़ती हालत को देखकर आगे की जांच के लिए उन्हें पास के अस्पताल में स्थानांतरित कराया गया है। 
 
32 वर्षीय फिलेंडर को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को वाइरल संक्रमण के संदेह के बाद अस्पताल ले जाया गया। फिलेंडर ने मैदान छोड़ने से पहले 12 ओवरों में 17 रन पर 2 विकेट लिए। फिलेंडर की बिगड़ती हालत को देखकर आगे की जांच के लिए उन्हें पास के अस्पताल में स्थानांतरित कराया गया है। 
 
दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने फिलेंडर की तबीयत के बारे में बताया कि एहतियाती तौर पर वे फिलहाल पूरी रात अस्पताल में ही रहेंगे और फिर शनिवार शाम को उनकी तबीयत के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज की तबीयत की सुबह दोबारा जांच होगी और फिर मैच में खेलने को लेकर उन पर कोई फैसला लिया जाएगा। (वार्ता)