गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Umpire, cricketer, abusive, violence,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 मई 2017 (21:10 IST)

अंपायर अब क्रिकेटरों को कर सकेंगे बाहर

अंपायर अब क्रिकेटरों को कर सकेंगे बाहर - Umpire, cricketer, abusive, violence,
लंदन। क्रिकेट मैदान पर दुर्व्यवहार या हिंसा करने वाले खिलाड़ियों की अब खैर नहीं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति ने अंपायरों को यह अधिकार देने की सिफारिश की है कि वे अब मैदान पर दुर्व्यवहार करने वाले खिलाड़ियों को बाहर कर सकेंगे। 
            
लंदन में बुधवार और गुरुवार को कुंबले की अध्यक्षता वाली क्रिकेट समिति की बैठक में टेस्ट क्रिकेट की प्रतियोगिता को लागू करने, क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल करने, अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को ट्वंटी-20 प्रारूप में भी शामिल करने, अंपायर को खिलाड़ियों को मैदान से बाहर भेजने का अधिकार देने, बल्ले के आकार को लेकर सही मापदंड अपनाने और तीसरे अंपायर को नोबॉल बताने का अधिकार देने जैसी सिफारिशें की गई हैं। 
              
क्रिकेट समिति ने आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की समिति को ये सिफारिशें दी हैं। यदि मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की समिति इन परिवर्तनों को मंजूर कर लेती है तो आईसीसी की खेल की नई शर्तें एक अक्टूबर से लागू हो जाएंगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मैसी के समर्थन में आगे आया बार्सिलोना