बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India, , World Cup, Knock Out
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 जुलाई 2017 (19:00 IST)

टीम इंडिया को लगाना होगा 'नॉक आउट पंच'

टीम इंडिया को लगाना होगा 'नॉक आउट पंच' - Team India, , World Cup, Knock Out
डर्बी। आईसीसी वर्ल्डकप में भारतीय महिला टीम लगातार चार जीत के रथ पर सवार होकर तेजी से सेमीफाइनल की ओर बढ़ रही थी कि लगातार दो पराजयों में उस पर ऐसा ब्रेक लगा दिया है कि अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला आखिरी लीग मैच उसके लिए 'करो या मरो' का मुकाबला बन गया है।
        
भारतीय टीम को लगातार चार जीतों के बाद दक्षिण अफ्रीका और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। भारत अब तालिका में आठ अंकों के साथ चौथे स्थान पर है और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से ही उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ होगा। 
        
मेजबान इंग्लैंड और चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 10-10 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दक्षिण अफ्रीका के नौ अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है। भारत आठ अंकों के साथ चौथे और न्यूजीलैंड सात अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
         
भारत जैसी ही हालत न्यूजीलैंड की भी है। यदि कीवी टीम जीतती है तो वह सेमीफाइनल में चली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका नौ अंकों के साथ अपना सेमीफाइनल सुनिश्चित कर चुका है। यानी तीन टीमें सेमीफाइनल में जा चुकी हैं और चौथी टीम का फैसला होना बाकी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महबूबा ने 'शहीदों' को दी श्रद्धांजलि, भाजपा रही दूर