बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India reached Auckland
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 जनवरी 2020 (01:05 IST)

6 सप्ताह के न्यूजीलैंड दौरे के लिए Team India ऑकलैंड पहुंची

6 सप्ताह के न्यूजीलैंड दौरे के लिए Team India ऑकलैंड पहुंची - Team India reached Auckland
ऑकलैंड। भारतीय टीम मंगलवार को 6 सप्ताह के न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑकलैंड पहुंची, जहां शुक्रवार को 5 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
टी-20 श्रृंखला के अलावा भारतीय टीम 3 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मैच भी खेलेगी। ये टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं।
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो साझा करते हुए लिखा कि ऑकलैंड पहुंच गए। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर यहां ऊंचे मनोबल के साथ पहुंची है।
 
टीम ने पिछले साल सीमित ओवरों के श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया था, जहां उसे एकदिवसीय श्रृंखला में 4-1 की जीत मिली थी जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में मिलेगी कड़ी सुरक्षा