• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India cricketer Parvinder Awana
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 22 जुलाई 2017 (17:23 IST)

टीम इंडिया के क्रिकेटर पर जानलेवा हमला

Team India
नई दिल्ली। भारतीय टीम के क्रिकेटर परविंदर अवाना पर ग्रेटर नोएडा में पांच लोगों ने बीती रात हमला किया। खबरों के मुताबिक उन पर ग्रेटर नोएडा के कासना साइट-4 पर हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि पांच लोगों ने क्रिकेटर पर हमला किया और फिर मौके से फरार हो गए।
 
पुलिस के अनुसार अवाना जब हरिद्वार से लौट रहे थे उस समय हमलावरों ने कासना साइट-4 पर एक बर्फ फैक्टरी के सामने हमला किया। अवाना ने पुलिस को जो बताया उसके अनुसार, उन्‍होंने हरिद्वार से लौटने के क्रम में एक गाड़ी को ओवरटेक किया। जिस गाड़ी को उन्‍होंने ओवरटेक किया उसमें छ: लोग सवार थे, जिसमें एक महिला थी। किसी बात को लेकर उनके बीच बहसबाजी होने लगी। अवाना ने बीच-बचाव किया तो गाड़ी में सवार पांच लोगों उन पर हमला कर दिया। 
ये भी पढ़ें
महिला टीम की हर खिलाड़ी को मिलेंगे 50 लाख