काम नहीं आया जीत का फॉर्मूला, टी-20 में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा कायम रखते हुए त्रिकोणीय टी-20 क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में भारतीय महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत में अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखा जिसने वनडे श्रृंखला 3-0 से जीती थी।
प्रारूप बदलने से भी भारतीय टीम के प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं आया और ऑस्ट्रेलिया ने उसे हर विभाग में उन्नीस साबित कर दिया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 41 गेंदों में 67 रन बनाए जिसकी मदद से भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रारूप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करके 18.1 ओवर में जीत दर्ज की। भारत के लिए अनुभवी झूलन गोस्वामी ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका। शिखा पांडे ने 2 ओवरों में 25 रन दिए लेकिन उसे कोई विकेट नहीं मिल सका, वहीं रूमेली धर ने 2.1 ओवर में 28 रन दे डाले लेकिन उसे विकेट नहीं मिला।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपनी पारी में 21 चौके और 1 छक्का लगाया। एक समय ऑस्ट्रेलिया संकट में था, जब झूलन ने पहले और तीसरे ओवर में विकेट चटकाकर स्कोर 2 विकेट पर 29 रन कर दिया। विकेटकीपर एलिसा हीली 4 और एशले गार्डनर 15 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद सलामी बल्लेबाज बेठ मूनी ने 32 गेंद में 45 रन बनाए। विलानी ने 33 गेंदों पर 39 रन बनाए।
दोनों ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 79 रन जोड़े। मूनी ने 8 चौके और विलानी ने 4 चौके लगाए। गोस्वामी ने मूनी को शिखा पांडे के हाथों लपकवाया। अगले ओवर में लेग स्पिनर पूनम यादव ने विलानी का रिटर्न कैच लपका। कप्तान मेग लानिंग ने 25 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए जबकि रशेल हेंस 12 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों 11 गेंद बाकी रहते टीम को जीत तक ले गए।
इससे पहले मंधाना ने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए लेकिन अच्छी शुरूआत का मध्यक्रम के बल्लेबाज फायदा नहीं उठा सके। मिताली राज 27 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने 9.3 ओवर में 72 रन बनाए। मंधाना ने बाए हाथ की स्पिनर जेस जोनासेन को 1 ओवर में 2 चौके और 1 छक्का लगाया। उसने 30 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने जेमिमा रौद्रिगेज (1) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (13) को पैवेलियन भेजकर भारतीय रनगति पर अंकुश लगाया। अनुजा पाटिल ने 21 गेंदों में 35 रन बनाकर भारत को 150 रन के पार पहुंचाया। (भाषा)