बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Syed Mushtaq Ali T20 Trophy Indore
Written By
Last Modified: रविवार, 10 मार्च 2019 (13:43 IST)

सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी : कर्नाटक ने दिल्ली को 8 विकेट से हराया

Syed Mushtaq Ali Trophy
इंदौर। कर्नाटक ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में जीत का सिलसिला जारी रखते हुए रविवार को यहां सुपर लीग के ग्रुप 'बी' के मैच में दिल्ली को 8 विकेट से हराया।
 
दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 109 रन ही बना सकी। कर्नाटक ने मयंक अग्रवाल (नाबाद 43) और करुण नायर (नाबाद 42) की तीसरे विकेट के लिए 75 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 15.3 ओवरों में 2 विकेट पर 112 रन कर सुपरलीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इससे पहले उसने मुंबई और उत्तरप्रदेश को शिकस्त दी है।
 
कर्नाटक की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज कौशिक वी (19 रन पर 4 विकेट) और लेग स्पिनर केसी करियप्पा (15 रन पर 3 विकेट) रहे। टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली की आधी टीम 26 रन पर पैवेलियन लौट गई। टीम ने पहला विकेट 23 रन पर खोया जबकि 26 के स्कोर पर 4 बल्लेबाज आउट हुए।
 
इसके बाद नीतीश राणा (37) ने ललित यादव (33) के साथ 6ठे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर दिल्ली को मुश्किल से बाहर निकाला। कौशिक और करियप्पा के अलावा कर्नाटक के लिए विनय कुमार ने भी 1 विकेट लिया। इस जीत से कर्नाटक को 4 अंक मिले। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शेन वार्न की गेंदबाजों को सलाह, कोहली को स्टंप पर नहीं करे गेंदबाजी