• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suryakumar yadav opens up in this press meet about dravid
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (19:12 IST)

श्रीलंका में कोच राहुल द्रविड़ से बहुत कुछ सीखना चाहते हैं सूर्यकुमार (वीडियो)

श्रीलंका में कोच राहुल द्रविड़ से बहुत कुछ सीखना चाहते हैं सूर्यकुमार (वीडियो) - Suryakumar yadav opens up in this press meet about dravid
कोलंबो:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार पदार्पण करने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार ने मंगलवार को कहा कि वह ‘शांत और एकाग्र’ रहने वाले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से श्रीलंका दौरे पर सीखने को लेकर उत्सुक होने के साथ ‘नये सिरे से शुरूआत’ करने की कोशिश करेंगे।
 
 
सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला में पदार्पण पर शानदार अर्धशतक लगाया था। वह शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका दौरे पर गयी भारत की दूसरे दर्जे की टीम का हिस्सा हैं। यह टीम 13 जुलाई से तीन मैचों की एकदिवसीय और इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगी।
 
मुंबई के इस दायें हाथ के बल्लेबाज ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ दबाव होगा, क्योंकि अगर कोई दबाव नहीं हो, तो कोई मजा नहीं आयेगा। यह एक बड़ी चुनौती होगी और मैं वास्तव में इसका इंतजार कर रहा हूं।’’
 
 
सूर्यकुमार से जब पूछा गया कि क्या पदार्पण श्रृंखला में सफल रहने से उन्हें दबाव से बेहतर तरीके से निपटने में मदद मिलेगी, तो उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है, वह (इंग्लैंड के खिलाफ पहली श्रृंखला) एक पूरी तरह से अलग चुनौती थी और एक बल्लेबाज के तौर पर हर बार जब आप अंदर (मैदान में) जाते हैं, तो एक अलग खेल खेलते हैं, आप हर बार नयी शुरुआत करते हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ यहां भी मुझे सिफर से शुरू करना है। वह एक अलग श्रृंखला थी और यह एक अलग श्रृंखला है, लेकिन चुनौती वैसी ही है। मुझे मैदान में जाकर उसी तरह प्रदर्शन करना है, जैसा मैंने किया था।’’उन्होंने कहा कि वह पहली बार द्रविड़ की देख-रेख में खेलने को लेकर उत्साहित है।
सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘ यह हर किसी के लिए एक शानदार अवसर है, इस स्थिति (महामारी) के बीच यात्रा करना एक बड़ी चुनौती है। दौरे की सबसे अच्छी बात यह है कि राहुल (द्रविड़) सर आपके आसपास रहेंगे। मैंने उनके बारे में बहुत कुछ सुना हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि उनके साथ यह मेरा पहला दौरा है। मैंने कई खिलाड़ियों से बहुत कुछ अच्छा सुना है कि वह इस भूमिका में बात करते हैं तो बहुत शांत और एकाग्र होते हैं।’’
 
 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स का प्रतिनिधित्व करने वाले 30 साल के इस बल्लेबाज ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के साथ भी उनकी भूमिका वैसी ही होगी जैसी फ्रेंचाइजी के लिए है।उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मैं वही कर रहा हूं जो मैंने आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए किया है। जब मैंने पदार्पण किया तो वही किया। मैंने कुछ अलग नहीं किया, सब कुछ वैसा ही था।’’
 
 
सूर्यकुमार ने कहा कि हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने इंट्रा-स्क्वाड (टीम के खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटकर) मैच और नेट अभ्यास में गेंदबाजी की है। पिछले कुछ महीनों में पंड्या फिटनेस समस्या के कारण कम गेंदबाजी कर रहे है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने (हार्दिक) इंग्लैंड श्रृंखला में गेंदबाजी की थी। आईपीएल के दौरान उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने इंट्रा-स्क्वाड मैच में गेंदबाजी की थी और उन्होंने नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी कर रहे हैं। यह उनका और टीम प्रबंधन का फैसला है कि वे इसे कैसे लेना चाहते हैं। लेकिन हां, वह गेंदबाजी कर रहे हैं। यह बहुत अच्छा संकेत है।’’
 
 
इस टीम को दूसरे दर्जे की भारतीय टीम कहे जाने पर जब यादव से पूछा गया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘हम इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं, हम यहां कुछ लुत्फ उठाना चाहते है। हम इस श्रृंखला का आनंद लेने और यहां से बहुत सारी सकारात्मक चीजें लेने के लिए हैं।’’(भाषा) 
ये भी पढ़ें
टोक्यो ओलंपिक से बाहर हुई हिमा दास, ट्विटर पर लिखा टूटे दिल का दर्द