गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sunil Gavaskar predict the score line of ind v eng series
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (17:28 IST)

ENG vs IND: इंग्लैंड सीरीज को लेकर सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा ‘4-0 से जीतेगी यह टीम’

ENG vs IND: इंग्लैंड सीरीज को लेकर सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा ‘4-0 से जीतेगी यह टीम’ - Sunil Gavaskar predict the score line of ind v eng series
कल से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला नॉटिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद भारतीय टीम के लिए इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है।

टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। गावस्कर के अनुसार, टीम इंडिया यह श्रृंखला 4-0 या 3-1 से जीतने में सफल होगी। उन्होंने कहा कि, यह मौसम पर निर्भर करेगा। गावस्कर का ऐसा मानना है कि, इंग्लैंड की टीम फिलहाल कमजोर है और भारत इसका फायदा उठा सकता है।

उन्होंने अपने बयान में कहा, ''मेरी भविष्यवाणी एक बार फिर मौसम पर निर्भर करती है, अगर गर्मी रहती है, संभावित 25 में से 22 दिन मौसम गर्म रहता है तो मुझे लगता है कि भारत 4-0 से जीतेगा। अगर मौसम कोई भूमिका निभाता है तो मुझे लगता है कि भारत 3-1से जीतेगा।‘’ गवास्कर ने आगे कहा, ‘’लेकिन मुझे लगता है कि सीरीज भारत जीतेगा क्योंकि इंग्लैंड की टीम कमजोर हुई है और जैसा कि हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में देखा उनकी बल्लेबाजी उतनी मजबूत नहीं है।‘’

कोहली और एंडरसन में फिर देखने को मिलेगी जंग

सुनील गावस्कर ने साथ ही अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारतीय कप्तान विराट कोहली सुनील गावस्कर के बीच जंग में विराट के हावी होने का समर्थन किया है। याद दिला दें कि, 2014 की सीरीज में एंडरसन ने कोहली को अपनी गेंदबाजी से खासा परेशान किया था। 10 पारियों में एंडरसन ने विराट कोहली को चार बार आउट किया था।

गावस्कर के अनुसार, ‘‘2018 में कोहली ने जिस तरह सामंजस्य बैठाया, वह अपने आफ स्टंप को लेकर जितना सुनिश्चित था, उसे देखते हुए उसका शॉट चयन शानदार था। मुझे लगता है कि तेज गेंदबाज के रूप में एंडरसन की उम्र तीन साल अधिक है और विराट कोहली तीन साल अधिक अनुभवी है और मुझे लगता है कि बल्लेबाज 28-33-34 साल के आसपास अपनी बल्लेबाजी के शीर्ष पर होते हैं। मेरा मानना है कि विराट कोहली 2018 की तरह इस जंग में विजेता रहेगा।’’
ये भी पढ़ें
ENG vs IND: सिर्फ 3 विकेट लेते ही अनिल कुंबले के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे जेम्स एंडरसन