बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sunil Gavaskar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (20:23 IST)

कमेंट्री बाक्स के दरवाजे का शीशा टूटा, गावस्कर, मांजरेकर बाल-बाल बचे

कमेंट्री बाक्स के दरवाजे का शीशा टूटा, गावस्कर, मांजरेकर बाल-बाल बचे - Sunil Gavaskar
लखनऊ। पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहे अटल इकाना स्टेडियम में मंगलवार की शाम कमेंट्री बाक्स के दरवाजे का शीशा मैच शुरू होने से पांच मिनट पहले अचानक टूट गया और क्रिकेटर से कमेंटेटर बने सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।


मीडिया सेंटर के बगल में स्थित कमेंट्री बाक्स से शाम छह बज कर पचपन मिनट पर जोरदार धमाके की आवाज सुनकर मीडियाकर्मी वहां पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का शीशा टूटा पड़ा था और मांजरेकर दूर खड़े थे। मांजरेकर ने बाद में बताया कि वे सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है।

मांजरेकर ने कहा, कांच का एक दरवाजा ताश के पत्तों की तरह बिखर गया, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। सभी सुरक्षित हैं। मीडिया सेंटर में भी असुविधाओं के कारण पत्रकारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत की शानदार जीत, विंडीज को 71 रनों से हराया