गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sundaram Ravi Champions Trophy
Written By
Last Modified: दुबई , गुरुवार, 18 मई 2017 (21:35 IST)

एस रवि चैंपियंस ट्रॉफी में एकमात्र भारतीय अंपायर

एस रवि चैंपियंस ट्रॉफी में एकमात्र भारतीय अंपायर - Sundaram Ravi Champions Trophy
दुबई। सुंदरम रवि इंग्लैंड की मेजबानी में 1 से 18 जून तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में एकमात्र भारतीय अंपायर होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले के लिए रवि और रॉड टकर मैदानी अंपायर होंगे। उद्घाटन मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। 
 
टूर्नामेंट में गत चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को करेगा जिसमें कुमार धर्मसेना और मरायस एरसमस मैदानी अंपायर होंगे। मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे से शुरू होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फेडरर ने 'स्मार्ट' फैसला किया : जोकोविच