सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Smith will captain Wales fire in Hundred
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (15:27 IST)

हंड्रेड में वेल्स फायर के कप्तान होंगे स्टीव स्मिथ

हंड्रेड में वेल्स फायर के कप्तान होंगे स्टीव स्मिथ - Steve Smith will captain Wales fire in Hundred
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इंग्लैंड की नई प्रतियोगिता ‘हंड्रेड’ में वेल्स फायर की अगुवाई करेंगे। स्मिथ को गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में 2 साल पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी से हटा दिया गया था। 
 
स्मिथ उस टीम की अगुवाई करेंगे जिसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य जॉनी बेयरस्टों और लियाम प्लंकेट के अलावा उदीयमान स्टार टॉम बैंटन और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रवि रामपाल शामिल हैं। 
 
स्मिथ ने कहा, ‘हंड्रेड के पहले साल में वेल्स फायर की कप्तानी का न्योता मिलना सम्मान है। हमारी टीम काफी मजबूत दिख रही है और उसमें ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर दबदबा बनाया।’ वेल्स के कोच गैरी कर्स्टन हैं।
ये भी पढ़ें
Delhi Violence Live updates : दिल्ली की हिंसा का डरावना सच, अब तक 22 लोगों की मौत