गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Smith, Rajasthan Royals, IPL
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 मार्च 2019 (18:37 IST)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर्जरी के बाद अभ्यास में लौटे...

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर्जरी के बाद अभ्यास में लौटे... - Steve Smith, Rajasthan Royals, IPL
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कोहनी की सर्जरी के बाद शुक्रवार को पहली बार अभ्यास किया। उनके वापस आने से ऑस्ट्रेलिया और इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल से पहले अच्छा संकेत है। 

 
 
उल्लेखनीय है कि स्मिथ और डेविड वॉर्नर को पिछले साल गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया था। स्मिथ और वॉर्नर का चयन 29 मार्च से किया जा सकता है। 
 
सर्जरी के बाद वापसी करते हुए स्मिथ ने सोशल मीडिया में बल्लेबाजी के अभ्यास के दौरान अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, बल्लेबाजी करते हुए काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। 
 
अगर स्मिथ समय से ठीक हो जाते हैं तो वह 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले आईपीएल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल सकते हैं। कोहनी की चोट से जूझ रहे वॉर्नर भी सर्जरी के बाद सनराइजर्स के लिए खेल सकते हैं। 
 
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कि दोनों खिलाड़ी अब फिट हैं और 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में खेल सकते हैं। लैंगर ने कहा, दोनों खिलाड़ी फिट हैं और आईपीएल के लिए तैयार भी हैं और यह अच्छी बात है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंडिया ओपन 26 मार्च से, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लेंगे हिस्सा