बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Smith, Cricket Australia
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 मार्च 2017 (20:27 IST)

स्मिथ की ईमानदारी पर सवाल उठाना गलत : सीए

Steve Smith
मेलबर्न। स्टीव स्मिथ का पूरी तरह से बचाव करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाना गलत है और भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान डीआरएस के विवादास्पद फैसले पर ड्रेसिंग रूम से मदद लेने के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के फैसले में कोई गलत इरादा नहीं था।
यहां जारी बयान में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि सीए मजबूती से स्मिथ और बाकी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ खड़ा है।
 
सदरलैंड ने कहा कि मैं स्मिथ, ऑस्ट्रेलियाई टीम और ड्रेसिंग रूम की ईमानदारी पर सवाल उठाने वाले आरोपों को गलत मानता हूं। उन्होंने कहा कि स्टीव असाधारण क्रिकेटर और इंसान हैं और कई उभरते हुए क्रिकेटरों के आदर्श हैं और हमें विश्वास है कि उनके कदम में कोई गलत इरादा नहीं था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने गंगा में प्रवाहित की अस्थियां