शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Smith Australia Captain Harbhajan Singh
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 सितम्बर 2017 (22:21 IST)

स्मिथ के पसंदीदा क्रिकेटर हैं हरभजन, तेंदुलकर

Steve Smith
कोलकाता। हरभजन सिंह का भले ही पूर्व में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ कड़वे रिश्ते रहे हों लेकिन वर्तमान कप्तान स्टीव स्मिथ ने उन्हें सचिन तेंदुलकर के साथ अपना पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर बताया।
 
 
स्मिथ से इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स में बातचीत के दौरान अपने दो पसंदीदा भारतीय क्रिकेटरों  के नाम बताने के लिए कहा गया, उन्होंने काफी देर तक सोचने के बाद कहा, ‘सचिन तेंदुलकर  और हरभजन सिंह।’ 
 
उन्होंने इसके साथ ही कि उनकी भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ किसी तरह की निजी प्रतिद्वंद्विता नहीं है और फिट टीम तैयार करने का श्रेय उन्हें दिया।
स्मिथ ने कहा, ‘भारत की वर्तमान टीम काफी फिट है और उन्हें अपनी फिटनेस पर गर्व होना  चाहिए। आप उनकी ऊर्जा के स्तर पर अंतर साफ देख सकते हैं।’ भारत-ऑस्ट्रेलिया  प्रतिद्वंद्विता के बारे में उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य भारत में टेस्ट श्रृंखला जीतना है।
 
उन्होंने कहा, ‘दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता है और यह काफी लंबे समय है। एक  कप्तान के तौर पर आप भारत में टेस्ट श्रृंखला जीतना पसंद करोगे। यहां खेलना बहुत मुश्किल  होता है। विकेट काफी भिन्न होता है और हमेशा शानदार क्रिकेट होती है। यह वनडे और टी20  श्रृंखला भी इससे इतर नहीं है।’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
श्रीलंका टेस्ट टीम में दो नए चेहरे, मैथ्यूज चोट के कारण बाहर