• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Smith
Written By
Last Updated :मेलबोर्न , रविवार, 24 दिसंबर 2017 (15:06 IST)

स्मिथ के हाथ में गेंद लगी, एमसीजी टेस्ट में खेलेंगे

स्मिथ के हाथ में गेंद लगी, एमसीजी टेस्ट में खेलेंगे - Steve Smith
मेलबोर्न। इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रहे चौथे क्रिकेट की तैयारी के दौरान नेट्स के समीप ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथ में गेंद आकर लगी।
 
स्मिथ रविवार को मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड के नेट्स पर एक तरफ खड़े थे, जब कैमरन बेनक्राफ्ट का शॉट उनके हाथ में लाकर लगा जिससे वे दर्द में दिखे। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने हालांकि कहा कि स्मिथ ठीक हैं और चौथे टेस्ट में खेलेंगे।
 
ऑस्ट्रेलिया पहले ही 5 मैचों की एशेज श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बना चुका है। इस बीच विकेटकीपर टिम पेन ने रविवार को टीम के साथ ट्रेनिंग की। पेन अपने ससुर को आघात के कारण मेलबोर्न देर से पहुंचे थे।
 
वॉर्नर ने कहा कि यह उनके लिए मुश्किल समय है। उसके और परिवार के समर्थन के लिए हम जो कर सकते हैं, वे कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अगले साल विश्व खिताब के लिए उतरूंगा : विजेंदर