• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka will visit Pakistan
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : शुक्रवार, 23 अगस्त 2019 (19:40 IST)

श्रीलंका करेगा पाकिस्‍तान दौरा, 3 वनडे और 3 टी 20 मैच खेलेगा

श्रीलंका करेगा पाकिस्‍तान दौरा, 3 वनडे और 3 टी 20 मैच खेलेगा - Sri Lanka will visit Pakistan
श्रीलंका अपने पाकिस्‍तान दौरे के दौरान 3 वनडे व 3 टी-20 मैच खेलने को तैयार हो गया है, लेकिन टेस्ट मैच खेलने से इंकार कर दिया है। सन् 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर पाकिस्‍तान में आतंकी हमला हुआ था।
 
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम सितंबर माह से वनडे व टी-20 सीरीज के लिए पाक दौरे पर जाएगी व इस दौरान 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। लेकिन टेस्‍ट मैच खेलने से इनकार कर दिया गया है।

श्रीलंकाई खेलमंत्री हारिन फर्नांडो ने गुरुवार को जानकारी देते बताया कि उनकी टीम सीमित ओवर की सीरीज खेलने को तैयार है लेकिन 2 टेस्‍ट मैच खेलने को लेकर टीम को पाकिस्‍तान भेजे जाने की पोजिशन अभी नहीं है।
 
हालांकि दौरे की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन उन्‍होंने बताया था कि ये मुकाबले इस साल के आखिर में खेले जाएंगे। फर्नांडो ने सुरक्षा कारणों का जिक्र करते हुए बताया कि 2 टेस्‍ट मैच संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जा सकते हैं, जहां पर पाक ने 2009 के बाद से अपनी कई घरेलू सीरीजें खेली हैं।
 
दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा-
 
श्रीलंका और पाक के बीच सितंबर-अक्‍टूबर में 3 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। वनडे कराची और टी-20 मैच लाहौर में होंगे।
 
27 सितंबर- पहला वनडे, कराची। 29 सितंबर- दूसरा वनडे, कराची। 2 अक्‍टूबर- तीसरा वनडे, कराची।
ये भी पढ़ें
भारत की 'शटल परी' पीवी सिंधू विश्व बैडमिंटन के सेमीफाइनल में, साई प्रणीत ने रचा इतिहास