गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Smith feels aussie bowlers should be patient
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 जनवरी 2021 (22:32 IST)

विकेट निकालने के लिए कंगारू गेंदबाजों को यह मूलमंत्र दिया स्मिथ ने

विकेट निकालने के लिए कंगारू गेंदबाजों को यह मूलमंत्र दिया स्मिथ ने - Smith feels aussie bowlers should be patient
ब्रिस्बेन:ऑस्ट्रेलिया के करिश्माई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ का कहना है कि सभी को धैर्य रख पिच को अपना काम करने देना चाहिए।
 
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में 294 रन बनाए और भारतीय टीम को 328 रन का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोए चार बना चुकी है और उसे पांचवें दिन इस मुकाबले को जीतने के लिए 324 रन बनाने हैं। बारिश के कारण तीसरे सत्र का खेल बाधित हुआ था और अंतिम दिन भी बारिश होने की आशंका है।
 
स्मिथ ने कहा, “मेरे ख्याल से यहां सिडनी के मुकाबले पिच थोड़ी अलग है। आज कुछ गेंद उछल रही थी और हम सिर्फ अच्छे क्षेत्र में खेलना चाहते थे तथा धैर्य रखना चाहते थे। बारिश के बारे में हमें नहीं पता। हम कोई मौसम के जानकार नहीं है और हमें नहीं पता कि आगे क्या होगा। मैच अहम मोड़ पर पहुंच चुका है। भारतीय खिलाड़ियों ने भी बेहतर बल्लेबाजी की।”
 
उन्होंने कहा, “सिडनी में हमें नहीं पता कि हमारे गेंदबाजों ने किस गति से गेंद की। इस मैच के अंतिम दिन हमें सिर्फ अच्छे क्षेत्र में गेंदबाजी करनी है और हम उम्मीद करते हैं कि हम कुछ मौके भुना सकेंगे।”
 
स्मिथ ने कहा, “मिशेल स्टार्क को हैमस्ट्रिंग में कुछ दिक्कत थी और उन्हें मेडिकल स्टाफ ने देखा है। स्टार्क को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल भरा होता है। इससे पहले भी वह कुछ चोट से उबर कर खेले हैं और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की है। मुझे उम्मीद है कि वह कल भी बेहतर करेंगे।”(वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
गावस्कर ने कहा, भारत का संघर्ष वर्षों तक याद किया जाएगा