• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shikhar Dhawan Record
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 जून 2017 (10:43 IST)

धवन ने सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़कर शिखर को छुआ

Shikhar Dhawan
32 वर्ष रनिंग ओपनर शिखर धवन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में रविवार को दुनिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने सचिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
 
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन आईसीसी वन-डे टूर्नामेंट्स (आईसीसी वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में सबसे कम मैचों में 1,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। शिखर धवन ने सिर्फ 16 मैचों में ही 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया।
 
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेते वक्त कहा था कि मेरा रिकॉर्ड कोई भारतीय ही तोड़ेगा। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
आहत लेकिन कप्तान बने रहना चाहते हैं डिविलियर्स