• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shami has special plan for Smith and Warner
Written By
Last Modified: कोलकाता , गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (07:51 IST)

स्मिथ और वार्नर के लिए शमी ने बनाई यह रणनीति...

स्मिथ और वार्नर के लिए शमी ने बनाई यह रणनीति... - Shami has special plan for Smith and Warner
कोलकाता। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नई रणनीति तैयार की है जिसे वह ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष बल्लेबाजों कप्तान स्टीव स्मिथ और सीनियर बल्लेबाज डेविड वार्नर के खिलाफ आगामी श्रृंखला में प्रभावी ढंग से लागू करना चाहते हैं।
 
शमी ने बंगाल रणजी टीम के अभ्यास सत्र से इतर ईडन गार्डन्स में कहा, हमने उनके प्रत्‍येक बल्लेबाज (विशेषकर स्मिथ और वार्नर) के लिए रणनीति बनाई है। हमेशा नई रणनीति तैयार की जाती है। महत्वपूर्ण उसे मैदान पर लागू करना है। 
 
शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे के लिए  भारतीय टीम में शामिल किया गया है और वह ईडन गार्डन्स में पहली बार वनडे खेलने को लेकर उत्साहित जहां 21 सितंबर को श्रृंखला का दूसरा मैच खेला जाएगा।
 
उन्होंने कहा, अपने घरेलू मैदान पर वनडे खेलना गौरव की बात है। मुझे उम्मीद है कि मैं उसे यादगार बनाने में सफल रहूंगा। अब तक 49 वनडे खेल चुका बंगाल का यह तेज गेंदबाज कभी अपने घरेलू मैदान पर वनडे नहीं खेला है।
 
श्रीलंका के खिलाफ सभी प्रारूपों में मिलाकर 9-0 से जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली की टीम की निगाह फिर से दबदबे वाला प्रदर्शन करने पर रहेगी लेकिन शमी ने कहा कि यह श्रृंखला आसान नहीं होगी।
 
उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है। यह कहना (क्लीन स्वीप) मुश्किल है लेकिन हम अपनी तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। परिस्थितियां बड़ी भूमिका निभाएंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सिंधु क्वार्टर फाइनल में, पी. कश्यप हारे