शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar, Sir Don Bradman
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 अगस्त 2017 (23:46 IST)

मेरे दिल में सर ब्रैडमैन का स्‍थान हमेशा रहेगा खास : सचिन तेंदुलकर

मेरे दिल में सर ब्रैडमैन का स्‍थान हमेशा रहेगा खास : सचिन तेंदुलकर - Sachin Tendulkar, Sir Don Bradman
नई दिल्ली। रिकॉर्डों के बादशाह सचिन तेंदुलकर ने विश्व क्रिकेट में अग्रणीय स्थान रखने वाले ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन को बुधवार को याद करते हुए कहा कि उनके दिल में इस दिग्गज खिलाड़ी का स्थान हमेशा खास रहेगा। 
                 
दरअसल, मास्टर ब्लास्टर सचिन ने सन् 2002 में आज ही के दिन ब्रैडमैन का 29 टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 30वां टेस्ट शतक जमाया था। सचिन ने इस मौके को बेहद खास बताते हुए ट्विटर पर कहा, ब्रैडमैन का मेरे दिल में विशेष स्थान है। आज का दिन मेरे करियर के खास दिनों में से है। 
           
सचिन ने बताया कि उनके पास ब्रैडमैन की सर्वकालिक खिलाड़ियों में चुनी गई टेस्ट एकादश की टीम की फोटो है और उन्होंने इसे घर पर फ्रेम कराकर लगा रखा है। उन्होंने ब्रैडमैन द्वारा की गई प्रशंसा को एक बड़ी प्रेरणा बताया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कैंसर के बावजूद चुनाव लड़ेंगी नवाज शरीफ की पत्‍नी