सांता क्लॉज बने क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने बच्चों में खुशियां बांटी
मुंबई। क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर आज सांता क्लॉज बन गए। उनका यह रुप देखकर बच्चे भी बेहद रोमांचित हो गए क्योंकि उन्होंने पहली बार सचिन का ऐसा रुप देखा।
हमेशा बच्चों की मदद और सामाजिक कार्यों के लिए आगे रहने वाले सचिन ने सांता का रूप धरा और पहुंच गए आश्रय चाइल्ड केयर सेंटर जहां उन्होंने सुविधा से वंचित बच्चों के साथ खूब समय बिताया, उनके साथ खेले और क्रिसमस की मस्ती की।
सचिन ने इन बच्चों के चेहरे पर जैसे मुस्कान ला दी और उन्हें सांता बनकर बेहतरीन तोहफा दे दिया। यही नहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन ने बच्चों को तोहफे दिया और उनके साथ टेनिस बाल से क्रिकेट भी खेला।