शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar, India, ODI Series
Written By
Last Updated : रविवार, 28 अक्टूबर 2018 (18:30 IST)

चौथे वनडे में सचिन तेंदुलकर बजाएंगे ब्रेबोर्न स्टेडियम में पारंपरिक घंटा

चौथे वनडे में सचिन तेंदुलकर बजाएंगे ब्रेबोर्न स्टेडियम में पारंपरिक घंटा - Sachin Tendulkar, India, ODI Series
मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भारत और विंडीज के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में 29 अक्टूबर को खेले जाने वाले चौथे वनडे मैच से पूर्व परंपरा के अनुसार घंटा बजाकर खेल की शुरुआत करेंगे।
 
 
क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) स्टेडियम में भारत और विंडीज के बीच 29 अक्टूबर को चौथा वनडे दिन-रात्रि प्रारूप में खेला जाना है। क्लब ने बताया कि इस मैच में दिन के खेल की शुरुआत के लिए सचिन पारंपरिक घंटा बजाएंगे।
 
लंबे विवाद के बाद सीसीआई नौ वर्ष बाद पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने जा रहा है। इस स्टेडियम में आखिरी बार वर्ष 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था जबकि पांच नवंबर 2006 को यहां ऑस्ट्रेलिया और विंडीज के बीच आखिरी बार वनडे मैच खेला गया था।
 
इससे पहले भारत और विंडीज के बीच चौथे वनडे की मेजबानी वानखेड़े स्टेडियम को दी गई थी जो मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अधीन आता है लेकिन कॉम्पलीमेंट्री टिकटों के विवाद के बाद में इसे ब्रेबोर्न स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें
कड़ी सजा नहीं होने से केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ की घटना हुई : स्टीव वॉ