रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ryan Harris, former fast bowler, Big Bash Twenty20
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जनवरी 2018 (19:09 IST)

रेयान हैरिस को फटकार के साथ जुर्माना

रेयान हैरिस को फटकार के साथ जुर्माना - Ryan Harris, former fast bowler, Big Bash Twenty20
ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और अब कोच रेयान हैरिस को बिग बैश ट्वंटी-20 घरेलू क्रिकेट लीग में अंपायर के निर्णय की आलोचना करने पर फटकार लगाई गई है तथा उन पर बोर्ड ने 3 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना भी लगाया है।


ब्रिसबेन हीट के होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैच के दौरान मैदान पर बाधा पैदा करने के अंपायर के फैसले पर हैरिस ने नाराजगी जताते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए थे। अंपायर के इस फैसले से एलेक्स रॉस को बाहर होना पड़ा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भी इस फैसले का समर्थन किया था।

प्रवक्ता ने कहा कि सीए के हाई परफॉर्मेंस कोच रेयान हैरिस को सीए के नियमों का उल्लंघन करने पर दंडित किया जा रहा है। उन्होंने बिग बैश लीग मैच के दौरान अंपायर के फैसले की निंदा करते हुए कई ट्वीट किए थे। हैरिस ने 2.2.3 नियम का उल्लंघन किया है।

इस नियम के उल्लंघन पर हैरिस को उनकी गलती के लिए आधिकारिक तौर पर फटकार लगाई गई है और उन पर 3 हजार डॉलर का निलंबित जुर्माना लगाया गया है और यदि वे अगले 24 महीने में दोबारा किसी अपराध के दोषी नहीं पाए जाते हैं तो इस जुर्माने को समाप्त कर दिया जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एमसीजी को 'खराब पिच' के लिए आईसीसी से चेतावनी