• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma Rajkot second T20
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 नवंबर 2019 (17:15 IST)

कप्तान रोहित ने राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में बदलाव के संकेत दिए

Rohit Sharma
राजकोट। भारतीय कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे महत्वपूर्ण ट्वंटी 20 मुकाबले के लिए अंतिम एकादश में बदलाव के संकेत दिए। 
 
रोहित ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में खेले जाने वाले मैच की पूर्व संध्या पर बुधवार को कहा कि वह बदलाव करने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन यह राजकोट की पिच पर निर्भर करता है। 
 
भारत ने दिल्ली में हुए पहले ट्वंटी 20 मैच को 7 विकेट से गंवा दिया था जिसके बाद दूसरा मैच 3 मैचों की सीरीज में करो या मरो का हो गया है। पिछले मैच में गेंदबाज खलील अहमद और क्रुणाल पांड्या महंगे साबित हुए थे जबकि मध्यम तेज गेंदबाज शिवम दुबे भी फ्लॉप रहे थे। टीम 148 के स्कोर का बचाव नहीं कर सकी थी। 
 
रोहित ने कहा, हमारी बल्लेबाजी अच्छी है और मुझे नहीं लगता इसमें बदलाव की जरूरत है। लेकिन हम पिच की समीक्षा करेंगे और उसी के हिसाब से टीम के हित में फैसला लेंगे। हमने जिन तेज गेंदबाजों को दिल्ली में उतारा था वह वहां की पिच के अनुसार था और राजकोट की पिच पर गेंदबाजों का चयन करेंगे। 
 
अपना 100वां मैच खेलने जा रहे कप्तान ने साथ ही कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राजकोट की पिच अरुण जेटली स्टेडियम की पिच से बेहतर होगी और गेंदबाजों को यहां मदद मिलेगी।
 
ये भी पढ़ें
टेबल टेनिस कोच गुप्ता से अलग होने का फैसला सही था : मनिका बत्रा