• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma, Darren Bravo, ICC
Written By
Last Modified: रविवार, 14 अगस्त 2016 (23:53 IST)

रोहित शर्मा और डैरेन ब्रावो पर लगा 'जुर्माना'

Cricket News
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन खेल के दौरान आपसी बहस करने के लिए भारत के रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के डैरेन ब्रावो पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। 
           
आईसीसी की ओर से रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी की आचार सहिंता के नियम 2.1.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और यह खेल भावना के विपरीत आचरण से जुड़ा हुआ मामला है। दोनों खिलाड़ियों को लेवल एक स्तर का दोषी पाया गया है।             
        
मैदानी अंपायर नाईजेल लांग और रॉड टकर के अलावा तीसरे अंपायर ग्रेगरी ब्रेथवेट और चौथे अंपायर नाइजेल डिगुएड ने आरोप लगाए। मैच के अंतिम दिन सुबह ब्रावो और रोहित ने एक दूसरे के साथ खेल भावना के विपरीत बहस से बचने के अंपायरों के कई आग्रह और निर्देशों को नजरअंदाज किया। 
         
मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने अपने अपराध और आईसीसी मैच रैफरी रंजन मदुगले की सजा को स्वीकार कर लिया जिससे औपचारिक सुनवाई की जरुरत नहीं पड़ी। लेवल एक के अपराध के लिए न्यूनतम सजा चेतावनी-फटकार या मैच फीस का 50 प्रतिशत तक जुर्माना या दोनों है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
रियो में दीपा करमाकर पदक चूकीं, चौथे स्थान पर