मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma, Captain, Asia Cup,
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018 (00:07 IST)

कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम एशिया कप के लिए रवाना

कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम एशिया कप के लिए रवाना - Rohit Sharma, Captain, Asia Cup,
मुंबई। भारत के सीमित ओवर के विशेषज्ञ महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा सहित अन्य खिलाड़ी एशिया कप में भाग लेने के लिए गुरुवार को दुबई रवाना हुए। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें 50 ओवर के प्रारूप में खेलेंगी, जो शनिवार से शुरू होगा। ऑलराउंडर केदार जाधव ने अपने ट्विटर हैंडल पर रोहित, धोनी, युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव के साथ फोटो पोस्ट की।
 
जाधव हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद हुई सर्जरी के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं। यह चोट उन्हें इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले के दौरान लगी थी। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि कुछ खिलाड़ी गुरुवार को एशिया कप के लिए रवाना हुए जबकि अन्य भी उनसे जुड़ जाएंगे।
 
चहल और कुलदीप ने धोनी के साथ फोटो पोस्ट की है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ करेगी, इसके बाद उसका सामना अगले दिन चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। (भाषा)