गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant smacks the fastest test ton as an Indian Wicketkeeper
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 जुलाई 2022 (19:02 IST)

146 रन बनाने वाले ऋषभ पंत ने बताया खास पारी का राज, पूर्व क्रिकेटरों ने भी सराहा

146 रन बनाने वाले ऋषभ पंत ने बताया खास पारी का राज, पूर्व क्रिकेटरों ने भी सराहा - Rishabh Pant smacks the fastest test ton as an Indian Wicketkeeper
बर्मिंघम:इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 146 रन बनाकर भारत को संकट से निकालने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि उन्होंने गेंदबाजों को मानसिक तौर पर परेशान करने की कोशिश की।
पंत ने कहा ,‘‘ इंग्लैंड में सबसे महत्वपूर्ण है गेंदबाज की लय बिगाड़ना। ऐसा मेरा मानना है।’’

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तीन विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पंत पर शॉर्टपिच गेंदों से हमला बोला लेकिन वह सहज होकर खेलते रहे।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने एक जैसे शॉट्स नहीं खेले बल्कि विविधता लाने की कोशिश की। कई बार बाहर निकला तो कई बार बैकफुट पर खेला। मैने क्रीज का बखूबी इस्तेमाल किया। गेंदबाज पर मानसिक दबाव बनाने की बात थी, कुछ पहले से तय नहीं था। मैने इसी पर फोकस रखा कि गेंदबाज क्या करने वाला है।’’

पंत ने कहा कि उन्होंने अच्छी गेंदों का सम्मान किया और अपने डिफेंस को भी मजबूत रखा।उन्होंने कहा ,‘‘ मैने अपने डिफेंस पर काफी काम किया। मेरे कोच तारक सिन्हा सर ने मुझे बरसों पहले बताया था कि आप किसी भी गेंदबाज पर आक्रमण कर सकते हैं लेकिन डिफेंस पर उतना ही ध्यान देना जरूरी है ।’’उन्होंने कहा ,‘‘ मैं कई बार अलग तरह के शॉट खेलता हूं लेकिन गेंद को पीटा जा सकता है तो पीछे नहीं हटता।’’

दबाव में शतक जड़ने वाले पंत की पूर्व क्रिकेटरों ने की तारीफ

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के पहले दिन 146 रन बनाकर भारत को संकट से निकालने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की पारी को पूर्व क्रिकेटरों ने ‘दबाव में खेली गई खास पारी’ बताया है।भारत के पांच विकेट 98 रन पर गिर गए थे जिसके बाद पंत और रविंद्र जडेजा (नाबाद 83) ने 222 रन की नाबाद साझेदारी की।

चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया ,‘‘ शानदार ऋषभ पंत। बेहतरीन।’’उन्होंने लिखा ,‘‘ रविंद्र जडेजा की भी महत्वपूर्ण पारी। स्ट्राइक बखूबी रोटेट की और शानदार शॉट खेले।’’

भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट किया ,‘‘ दबाव में टेस्ट बल्लेबाजी का खास नमूना ऋषभ पंत ने पेश किया। रविंद्र जडेजा की जितनी तारीफ की जाये, कम है ।’’पंत की पारी पर ट्विटर पर अन्य प्रतिक्रियायें इस प्रकार है।

वीरेंद्र सहवाग : पंत अपनी ही लीग में है । दुनिया का सबसे मनोरंजक क्रिकेटर । यह पारी खास है ।

वेंकटेश प्रसाद : ऋषभ पंत ने बॉक्स आफिस हिट पारी खेली । जवाबी हमले की सबसे लाजवाब पारियों में से एक । खास खिलाड़ी ।

सुरेश रैना : क्या शानदार साझेदारी । पंत और जडेजा इसी तरह खेलते रहो । दोनों को शाबासी

हरभजन सिंह : उम्दा पारी ऋषभ पंत । जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी । ऐसे ही खेलते रहो ।

संजय मांजरेकर : पंत आजकर मजे के लिये महान टेस्ट पारियां खेल रहा है । वाह

कुलदीप यादव : फायर है ऋषभ पंत

मोहम्मद कैफ : पंत ने दिखा दिया कि आत्मविश्वास से आप मैच पलट सकते हैं ।

वसीम जाफर : सुपर स्टफ ऋषभ पंत । टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज ।

राशिद खान : ऋषभ पंत अद्भुत है ।

माइकल वॉन : यह पारी खेलने में मजा आया ।
ये भी पढ़ें
भारत के सामने पिटते हैं ब्रॉड, टी20 के बाद टेस्ट में भी बने 1 ओवर के सबसे महंगे गेंदबाज़ (Video)