गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin reclaims the top spot of ICC test bowlers Ranking
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 13 मार्च 2024 (16:13 IST)

रविचंद्रन अश्विन फिर बने टेस्ट के बेस्ट गेंदबाज, इस भारतीय को पछाड़ा

अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर

Ravichandran Ashwin
भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गये है।आईसीसी की आज यहां जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष 10 में तीन भारतीय खिलाड़ी आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल है। अश्विन हमवतन जसप्रीत बुमराह को पछाड़ते हुए 870 रेटिंग अंक के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-वन गेंदबाज बन गए हैं।

अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में नौ विकेट लेने का फायदा मिला है। वहीं कुलदीप यादव ने भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 15 स्थानों की लंबी छलांग के साथ 16वें स्थान पर पहुंच गये है। दूसरे स्थान पर 847 रेटिंग अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड हैं। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह 847 रेटिंग अंक के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं।
Jasprit Bumrah
दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। वह 834 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं। ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस 820 रेटिंग अंक के साथ पांचवें स्थान पर। ऑस्ट्रेलिया के नॉथन लॉयन 801 रेटिंग अंक के साथ छठे स्थान पर है।

गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में रवींद्र जडेजा 788 रेटिंग अंक के साथ सातवें स्थान पर काबिज हैं। श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या 783 रेटिंग अंक के साथ आठवें स्थान पर है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 739 अंकों के साथ नौवें स्थान पर और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 733 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
लखनऊ की गाड़ी एलिमिनेटर से आगे जाने की करेगी कोशिश, पढ़े SWOT Analysis