रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin, Deodhar cricket Trophy
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (23:15 IST)

'देवधर ट्रॉफी' में नहीं खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin
नई दिल्ली। सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चार से आठ मार्च तक धर्मशाला में होने वाले आगामी देवधर ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे। चयनकर्ताओं ने उनकी जगह शाहबाज नदीम को शामिल करने का फैसला किया।


बीसीसीआई की विज्ञप्ति में कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, अश्विन को मामूली चोट है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें एक हफ्ते के आराम की सलाह दी है। हालांकि इसमें इस हल्की चोट के बारे में नहीं बताया गया है।

देवधर ट्रॉफी अश्विन के लिए चयनकर्ताओं को 50 ओवर में गेंदबाजी कौशल दिखाने का मौका थी, जिनकी छोटे प्रारूप में पहली पसंद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव है। चयनकर्ताओं ने उनकी जगह शाहबाज नदीम को शामिल करने का फैसला किया। चयनकर्ताओं ने भारत ए टीम के लिए अंकित बावने को कप्तान चुना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रोजर फेडरर 'लॉरियस अवॉर्ड' से सम्‍मानित