शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जुलाई 2019 (23:08 IST)

काउंटी क्रिकेट में अश्विन का जलवा, 12 विकेट लेने के बाद भी नॉटिंघमशायर हारा

काउंटी क्रिकेट में अश्विन का जलवा, 12 विकेट लेने के बाद भी नॉटिंघमशायर हारा - Ravichandran Ashwin
ट्रेंटब्रिज। काउंटी में नॉटिंघमशायर की ओर से खेल रहे भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सरे के खिलाफ काउंटी डिवीजन एक के मुकाबले में कुल 12 विकेट झटके लेकिन उनकी टीम नॉटिंघमशायर को 167 रन से हार का सामना करना पड़ा।
 
सरे ने पहली पारी में 89.2 ओवर में 240 रन बनाए। डीन एल्गर का योगदान 59 रन का था। अश्विन ने 33.2 ओवर में 69 रन पर छह विकेट झटके। नॉटिंघमशायर की पहली पारी 52.5 ओवर में 116 रन पर सिमट गई, जिसमें अश्विन का योगदान 75 गेंदों में दो चौकों की मदद से 27 रन का था। 
 
सरे ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 224 रन पर घोषित की। जैमी स्मिथ ने 57 और जार्डन क्लार्क ने 54 रन बनाए। अश्विन ने दूसरी पारी में 31 ओवर में 75 रन पर 6 विकेट झटके और मैच में 12 विकेट पूरे किए। 
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉटिंघमशायर की टीम 48.3 ओवर में 181 रन पर सिमट गई और उसे 167 रन से हार का सामना करना पड़ा।

अश्विन ने दूसरी पारी में साहसिक बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ नौवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। ब्रॉड का योगदान 30 रन का रहा। 
 
सरे के ऑफ स्पिनर अमर विरदी ने पहली पारी में 61 रन पर 8 और दूसरी पारी में 78 रन पर छह विकेट लेकर मैच में 14 विकेट पूरे किए और सरे को जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड के साथ साझा होनी चाहिए थी ट्रॉफी वर्ल्डकप ट्रॉफी