मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin
Written By
Last Updated : रविवार, 23 दिसंबर 2018 (18:48 IST)

तीसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन के खेलने पर फैसला अगले 48 घंटों में

तीसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन के खेलने पर फैसला अगले 48 घंटों में - Ravichandran Ashwin
मेलबोर्न। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलना संदिध है और उनके बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने के बारे में फैसला अगले 48 घंटों में लिया जाएगा।
 
 
अश्विन पेट की मांसपेशियों के खिंचाव के कारण पर्थ टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे और भारत यह टेस्ट 146 रनों से हार गया था। भारतीय कोच रवि शास्त्री ने रविवार को यहां कहा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अश्विन काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। हम अगले 48 घंटों में एक बार फिर जायजा लेंगे और मूल्यांकन करने के बाद ही तय करेंगे कि अगले मैच के लिए अश्विन तैयार हैं या नहीं?
 
अश्विन ने एडिलेड में पहले टेस्ट में 6 विकेट लिए थे। यह मैच भारत ने 31 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई थी लेकिन दूसरे टेस्ट में अश्विन बाहर रहे और भारत ने पार्टटाइम स्पिनर हनुमा विहारी पर भरोसा किया। टीम प्रबंधन के इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की बदौलत यह मैच 146 रनों से जीत लिया और 7 विकेट लेने वाले लियोन 'मैन ऑफ द मैच' रहे।
 
तीसरे टेस्ट में लेफ्ट आर्म स्पिनर रवीन्द्र जडेजा के खेलने की संभावना पर शास्त्री ने कहा कि एकमात्र दुविधा यह है कि जडेजा को खेलना है या नहीं? कुछ विशेषज्ञों ने इसे मुद्दा बनाया। जडेजा को छोड़ दिया जाए तो मेरे ख्याल से चयन में कोई कमी नहीं थी और अगर ऐसा है तो यह मेरी समस्या नहीं है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
शास्त्री का खुलासा, जडेजा फिट नहीं थे, ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद दिए गए इंजेक्शन