2000 रन और 200 विकेट के एलीट क्लब में अश्विन
भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के एलीट क्लब में शामिल हो गये हैं।
अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को 54 रन की पारी खेलने के साथ यह उपलब्धि हासिल कर ली। अश्विन ने अपना 11वां अर्धशतक बनाया और फिर श्रीलंका की पहली पारी के गिरे दोनों विकेट झटक लिए।
अश्विन के अब 51 वें टेस्ट में 2004 रन हो चुके हैं और उनके विकेटों की संख्या 281 पहुंच चुकी है। अश्विन यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। भारतीय क्रिकेट में अब तक कपिल देव (5248 रन और 434 विकेट), अनिल कुंबले (2506 रन और 619 विकेट) और हरभजन सिंह (2224 रन और 417 विकेट) को ही यह उपलब्धि हासिल हुई थी।
टेस्ट इतिहास के चार फेबुलस ऑलराउंडरों इंग्लैंड के इयान बॉथम, पाकिस्तान के इमरान खान, भारत के कपिल देव और न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली के मुकाबले देखा जाए तो अश्विन सबसे तेज डबल पूरा करने में चौथे नंबर पा आ गए हैं।
बॉथम ने 42 टेस्टों में, इमरान ने 50 टेस्टों में, कपिल ने 50 टेस्टों में, अश्विन ने 51 टेस्टों में और हेडली ने 54 टेस्टों में यह अनूठा डबल पूरा किया। (वार्ता)