• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin
Written By
Last Modified: हैदराबाद , रविवार, 12 फ़रवरी 2017 (23:45 IST)

अच्छा है कि रिकॉर्ड बन गया है : अश्विन

अच्छा है कि रिकॉर्ड बन गया है : अश्विन - Ravichandran Ashwin
हैदराबाद। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 विकेट हासिल करने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज कहा कि अच्छा है कि रिकॉर्ड बन चुका है।
अपना 45वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने यह उपलब्धि बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम को आउट करने के बाद हासिल की। इस तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने यह उपलब्धि 48 टेस्ट मैचों में हासिल की थी।
 
उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘अच्छा है कि रिकॉर्ड बन गया है।’ अश्विन ने कहा, आज का दिन उन दिनों में शामिल था, जब मैं शुरू से ही अपने गेंदबाजी स्पैल का लुत्फ उठाना शुरू कर देता हूं। कल का दिन दिलचस्प होगा। विकेट स्पिनरों की ज्यादा मदद नहीं कर रहा है, हमें सुबह के सत्र में काफी संयमित होना होगा।  उन्होंने कहा कि दूसरी पारी में गेंदबाजी करना अच्छा था। मैं पहली पारी में इतना अच्छा नहीं कर सका लेकिन दूसरी पारी में मैंने नयी गेंद से गेंदबाजी करते हुए बेहतर लय हासिल की। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हैदराबाद टेस्ट में भारत जीत की दहलीज़ पर