शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rasikh Salaam Ban by BCCI
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 जून 2019 (20:26 IST)

भारतीय अंडर 19 टीम के गेंदबाज रसीख सलाम को क्यों बीसीसीआई ने बैन किया?

Rasikh Salaam
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय अंडर-19 टीम के गेंदबाज रसीख सलाम को उम्र के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।
 
बीसीसीआई ने इंग्लैंड के साथ होने वाली एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज में रसीख की जगह प्रभात मौर्य को टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई ने कहा कि रसीख सलाम को गलत जन्म प्रमाण पत्र दाखिल करने के आरोप में 2 वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
 
रसीख जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के रहने वाले हैं और वे परवेज रसूल और मंजूर डार के बाद राज्य के तीसरे क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में खेले हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : विटोरी ने केन विलियम्सन को न्यूजीलैंड का सर्वकालीन महान खिलाड़ी माना