बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahul Dravid under 19 world cup
Written By
Last Modified: माउंट मानगनुई , शनिवार, 3 फ़रवरी 2018 (15:46 IST)

अंडर 19 विश्व कप में भारत की शानदार जीत, क्या बोले राहुल द्रविड़...

Rahul Dravid
माउंट मानगनुई। कोच राहुल द्रविड़ ने अंडर-19 विश्व कप विजेता बनने पर भारतीय टीम की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्हें इस प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों की टीम पर गर्व है।
 
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शनिवार यहां माउंट मानगनुई में 8 विकेट से हराकर चौथी बार आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। टीम के जीतने के साथ ही मैदान पर आकर द्रविड़ ने खुशी से खिलाड़ियों को गले लगाया। द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अपराजित भी रही।
 
द्रविड़ ने खिताब जीतने के बाद कहा कि मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। मैं इससे अधिक इन खिलाड़ियों के लिए खुश नहीं हो सकता। मुझे यकीन है कि ये खिलाड़ी जीवन भी इन पलों को याद रखेंगे और उम्मीद है कि उन्हें भविष्य में आगे भी ऐसे मौके मिलते  रहेंगे।
 
कोच ने कहा कि वे किसी भी एक खिलाड़ी को इस जीत का श्रेय नहीं, बल्कि पूरी टीम को इसका श्रेय देंगे और अपने सपोर्ट स्टाफ को भी बधाई देंगे जिन्होंने इन युवा खिलाड़ियों को यहां तक लाने के लिए हरसंभव कोशिश की है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अंडर-19 विश्वकप : सचिन से विराट तक युवा चैंपियनों को बधाइयों का तांता