• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pragyan Ojha, Rahul Dravid
Written By
Last Modified: चेन्‍नई , शनिवार, 25 जुलाई 2015 (22:59 IST)

प्रज्ञान ओझा की वापसी पर राहुल द्रविड़ बोले...

Pragyan Ojha
चेन्‍नई। पूर्व कप्तान और भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ ने शनिवार को प्रज्ञान ओझा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्‍हें आधी बाजू की कमीज पहनकर गेंदबाजी करते देखना अच्छा लगा।  ओझा ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट में छह विकेट लिए। 
द्रविड़ ने कहा, उन्‍हें आधी बाजू की कमीज पहनकर गेंदबाजी करते देखना अच्छा लगा।  उन्‍होंने चुनौती को स्वीकार करके यह दिखा दिया कि उनके पास छिपाने को कुछ नहीं है और वे आधी बाजू की कमीज पहनकर भी गेंदबाजी कर सकते हैं। 
 
उन्‍होंने दिखा दिया कि सुधरे एक्शन के साथ भी उसके आत्मविश्वास में कमी नहीं आई है। उन्होंने कहा, यह अच्छा संकेत है। उन्‍होंने भारत के लिए खेलते हुए काफी कामयाबी हासिल की है। अभी काफी क्रिकेट खेला जाना है और यूं ही प्रदर्शन करते रहने पर वे चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खीचेंगे।  ओझा के एक्शन को बीसीसीआई ने इस साल फरवरी में मंजूरी दे दी थी। (भाषा)