• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. philhughes
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 दिसंबर 2014 (12:20 IST)

हमेशा 63 रन पर नाबाद रहेंगे फिलिप ह्यूज

phil hughes
सिडनी। फिलिप ह्यूज हमेशा 63 रन पर नाबाद रहेंगे, क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस उदीयमान बल्लेबाज के सम्मान में उनके आखिरी मैच के स्कोर बोर्ड में बदलाव किया है। सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि यह छोटी-सी चीज लगती है, लेकिन यह महत्वपूर्ण सम्मान है। फिलिप हमेशा 63 रन पर नाबाद रहेगा।

ह्यूज इस सप्ताह के शुरू में घरेलू मैच के दौरान सीन एबोट के बाउंसर पर चोटिल हो गए थे और बाद में उनकी अस्पताल में मौत हो गई थी। रविवार को वे 26 साल के हो जाते। स्कोर बोर्ड में पहले उन्हें रिटायर्ड हर्ट दिखाया गया था लेकिन अब उसे नाबाद कर दिया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने ट्विटर के जरिए अपने इस ‘छोटे भाई’ की मौत पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। ह्यूज के जन्मदिन को याद करती हुए क्लार्क ने कई पोस्ट डाले हैं। इनमें से एक में कहा गया है कि जिंदगी अब पहले जैसे नहीं रहेगी। हैप्पी बर्थडे ब्रदर। तुम्हें हमेशा प्यार करता रहूंगा। मेरी जिंदगी के ये कुछ सबसे मुश्किल दिन हैं।

ऑस्ट्रेलिया के वनडे के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने ट्वीट किया कि हैप्पी बर्थडे ब्रदर। हमेशा के लिए हमारे साथ। तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने लिखा है कि मुझे तुम्हारी प्यारी मुस्कान की कमी खल रही है, लेकिन मैं कभी तुम्हें नहीं भूलूंगा। (भाषा)