शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Phil Simons Afghanistan
Written By
Last Modified: काबुल , रविवार, 31 दिसंबर 2017 (21:04 IST)

सिमंस बने अफगानिस्तान के कोच

Phil Simons
काबुल। वेस्टइंडीज के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी फिल सिमंस को पहला टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया है। इस युद्धग्रस्त देश को जून में आयरलैंड के साथ टेस्ट मैच का दर्जा दिया गया था।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर सिमंस के नाम की जानकारी की। वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मध्यम तेज गेंदबाज सिमंस ने 2002 में क्रिकेट से संन्यास लिया था।

इससे पहले वह जिम्बाब्वे, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीमों के कोच रह चुके हैं। अफगानिस्तान की टीम अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेलेगी, जहां वह अपने ज्यादातर घरेलू मैच भी खेलेगी। हालांकि इसकी तारीख की घोषणा अभी होनी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मां बनने के बाद सेरेना विलियम्स की फीकी वापसी