सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Paul Farbrace
Written By
Last Updated : रविवार, 17 फ़रवरी 2019 (20:54 IST)

सहायक कोच पॉल फारब्रेस देंगे इस्तीफा, विश्व कप से पहले इंग्लैंड को करारा झटका

Paul Farbrace। सहायक कोच पॉल फारब्रेस देंगे इस्तीफा, विश्व कप से पहले इंग्लैंड को करारा झटका - Paul Farbrace
लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सहायक कोच पॉल फारब्रेस मई में होने वाले विश्व कप से पहले अपने पद से इस्तीफा देंगे। फारब्रेस कुछ सप्ताह बाद ही टीम का साथ छोड़ सकते हैं। सहायक कोच का पद छोड़ने के बाद फारब्रेस वारविकशायर में स्पोर्ट्स निदेशक के पद पर काम करेंगे।
 
इंग्लैंड का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन सुधारने में फारब्रेस का अहम योगदान रहा है। उन्हें 2015 में हुए विश्व कप से पहले अप्रैल 2014 में टीम का अंतरिम कोच बनाया गया था। उनके कोच बनने के बाद से इंग्लैंड ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है।

इंग्लैंड से पहले वे श्रीलंका के कोच का पद भी संभाल चुके हैं। फारब्रेस के समय में ही श्रीलंका ने 2014 में ट्वंटी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। इसके अलावा फारब्रेस इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम, इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के भी कोच रह चुके हैं।
 
फारब्रेस ने कहा कि मैने इंग्लैंड की टीम के साथ बेहतरीन पल बिताए। विश्वस्तरीय कोचों, खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों के साथ काम करने का शानदार अनुभव रहा। मुझे सफल और उत्कृष्ट खिलाड़ियों के साथ काम करने का मौका मिला है। 
ये भी पढ़ें
पुलवामा हमले के विरोध में मोहाली स्टेडियम से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटाईं