शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pat Cummins, Australian Cricket Award
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019 (10:45 IST)

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस बने 'एलन बॉर्डर पदक' विजेता 2019...

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस बने 'एलन बॉर्डर पदक' विजेता 2019... - Pat Cummins, Australian Cricket Award
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सालाना पुरस्कार समारोह में सर्वोच्च सम्मान 'एलन बॉर्डर पदक' से नवाजा गया। इस खिताब को पाले के लिए उन्होंने नाथन लियोन और आरोन फिंच को कड़ी टक्कर दी।


इस खिताब को पाने के लिए विजेता का चयन क्रिकेट खिलाड़ियों, अंपायरों और मीडिया कर्मियों के वोट से होता है जिसमें कमिंस को 156, लियोन को 150 और फिंच को 146 मत हासिल हुए। पिछले दो दशक में इस पुरस्कार के विजेता ग्लेन मॅक्ग्राथ और मिचेल जॉनसन रह चुके है और अब यह सम्मान पाने वाले कमिंस तीसरे तेज गेंदबाज है।

महिला वर्ग की बात करे तों एलिसा हिली ने साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार के अलावा दो अन्य पुरस्कार भी हासिला किए। उन्होंने साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे और टी-20 महिला खिलाड़ी भी चुना गया। 

इन पुरस्कारों में नाथन लियोन को साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी, मार्कस स्टोइनिस को वन-डे और ग्लेन मैक्सवेल को साल का सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी चुना गया। मैथ्यू वेड को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष घरेलू खिलाड़ी और हीथर ग्राहम को सर्वश्रेष्ठ महिला घरेलू खिलाड़ी चुना गया।
ये भी पढ़ें
अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज पर बढ़त मजबूत की...