• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pat Cummins Australia fast bowler
Written By
Last Updated :कोलकाता , शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017 (23:03 IST)

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस टी-20 से बाहर

Pat Cummins
कोलकाता। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस भारत के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला नहीं खेलेंगे और वह साल के आखिर में होने वाली एशेज श्रृंखला के लिए स्वदेश लौट जाएंगे ।
 
कमिंस एक अक्तूबर को पांचवें और आखिरी वनडे के बाद स्वदेश लौट जाएंगे । क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में यह जानकारी दी ।
 
आस्ट्रेलियाई टीम चेन्नई और कोलकाता मैच हारने के बाद श्रृंखला में 0 . 2 से पीछे है । टी20 श्रृंखला के लिए कमिंस के विकल्प की घोषणा बाद में की जाएगी ।
 
ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय चयन समिति के प्रमुख ट्रेवर होंस ने कहा, ‘पैट ने इस साल काफी क्रिकेट खेली है । वह चोट के कारण लंबे समय बाद लौटा है और वापसी अच्छी रही । हमारा मानना है कि एशेज से पहले उसे मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रहने के लिए इस ब्रेक की जरूरत है।’ (भाषा)