Last Modified: सिडनी ,
गुरुवार, 24 सितम्बर 2015 (18:15 IST)
चोट के कारण पैट कमिंस बांग्लादेश दौरे से बाहर
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस कमर के फ्रैक्चर के कारण बांग्लादेश के आगामी दौरे से बाहर हो गए हैं।
हरफनमौला जेम्स फाकनेर टीम में कमिंस की जगह लेंगे। कमिंस इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे के दौरान कमर में दर्द का शिकार हुए थे। बुधवार को स्कैन के बाद पता चला कि उनकी कमर में फ्रैक्चर है।
22 बरस के कमिंस का करियर चोटों से घिरा रहा है। फिजियोथैरेपिस्ट डेविड बीकले ने कहा कि उनका रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम लंबा होगा।
बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 9 से 13 अक्टूबर तक चटगांव में और दूसरा 17 से 21 अक्टूबर तक ढाका में खेला जाएगा। (भाषा)