• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pant confirmed, Kuldeep may get selected in first test
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (17:40 IST)

पहले टेस्ट में पंत का खेलना तय, कुलदीप की भी हो सकती है वापसी

पहले टेस्ट में पंत का खेलना तय, कुलदीप की भी हो सकती है वापसी - Pant confirmed, Kuldeep may get selected in first test
चेन्नई:भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर आज स्पष्ट कर दिया कि विकेटकीपर ऋषभ पंत विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभालेंगे और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी इस मुकाबले में मौका मिल सकता है।
 
विराट ने पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में टीम संतुलन को लेकर अपनी रणनीति को स्पष्ट किया। कप्तान ने कहा, “ऋषभ पंत कल विकेट के पीछे खड़े होने जा रहे हैं। उनका हाल का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह सफेद गेंद के फॉर्मेट का हिस्सा नहीं थे लेकिन उन्होंने विकेटकीपिंग में अपनी मेहनत जारी रखी थी। हमने उनका बराबर समर्थन किया है और इसके अच्छे परिणाम को आपने ऑस्ट्रेलिया में देखा होगा। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे विपक्षी टीमें भविष्य में डरेंगी।”
 
पंत ने ऑस्ट्रेलिया में सिडनी में ड्रॉ हुए टेस्ट में मैच बचाने वाली पारी खेली थी और ब्रिस्बेन के चौथे टेस्ट में मैच विजयी पारी खेली थी। इस प्रदर्शन का पंत को अब घरेलू जमीन पर भी फायदा मिलता दिखाई दे रहा है जहां टीम प्रबंधन और कप्तान ने उन्हें अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा पर प्राथमिकता दी है।
 
विराट ने साथ ही यह भी संकेत दिया कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप पहले टेस्ट में उतर सकते हैं। कप्तान ने कहा,“हमें टीम में एक संतुलन बनाना है। घरेलू जमीन पर स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलती है और ऐसे में कुलदीप जैसे खिलाड़ी एकादश में उतर सकते हैं। कुलदीप ने पिछले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई दौरे में ज्यादा मैच नहीं खेले थे। न्यूजीलैंड की परिस्थितियां तीन स्पिनरों के अनुकूल नहीं बैठती थी और इस बात को कुलदीप भी समझते थे। लेकिन घरेलू सत्र में हमें उनकी जरुरत दिखाई देती है। यह युवा खिलाड़ी हैं और भारतीय क्रिकेट का भविष्य भी हैं।”
 
 
कुलदीप ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्टों की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा था लेकिन उन्हें किसी भी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा की जोड़ी थी और जडेजा के चोटिल होकर बाहर हो जाने के बाद टीम प्रबंधन ने अंतिम टेस्ट में स्पिनर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर पर भरोसा किया था।
 
जडेजा के चोटिल होकर इस सीरीज के पहले दो टेस्टों से बाहर रहने के बाद भारत को टीम में एक ऐसे ऑलराउंडर की कमी महसूस हो रही है जो गेंद और बल्ले से अपना योगदान दे सके। विराट ने कहा,“हम ऐसे गेंदबाजों को चुनना पसंद करेंगे जो बल्ले से भी कुछ क्षमता दिखा सके। हम अपने पास ज्यादा विकल्प रखना चाहते हैं। हम ऐसे खिलाड़ी रखना चाहते हैं जो घरेलू परिस्थितियों में बल्ले से भी योगदान दे सकें।”
 
 
चिदंबरम स्टेडियम की पिच को लेकर भारतीय कप्तान ने कहा,“यह चेपोक स्टेडियम की सामान्य पिच है जो बल्लेबाजी के लिए अच्छी है और इसमें स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है। इस पिच में तेज गेंदबाजों के लिए भी काफी कुछ है इसलिए मेरी नजर में यह अच्छी क्रिकेटिंग पिच है।” (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत बनाम इंग्लैंड नहींं, यह सीरीज हो सकती है कोहली बनाम रूट