मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan teams covid test result negative
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 मार्च 2021 (10:37 IST)

कोरोना ने छोड़ा पाक क्रिकेट का पीछा, द.अफ्रीका दौरे से पहले सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव

कोरोना ने छोड़ा पाक क्रिकेट का पीछा, द.अफ्रीका दौरे से पहले सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव - Pakistan teams covid test result negative
कराची: क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर आई है। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुने गए सभी 35 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब वे 26 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरने को तैयार हैं।
 
ठीक एक हफ्ते पहले एक पाकिस्तानी खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाया गया था और उसे अपने निवास पर ही रहना पड़ा था,कोरोना की चपेट में आये क्रिकेटर को अपने घर में आइसोलेशन में रखा था और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह सुनिश्चित किया  कि देश के अन्य हिस्सों से आने वाले अन्य क्रिकेटर अपने साथ नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आये। इन सभी क्रिकेटरों का दूसरा टेस्ट गुरूवार को होटल में ही किया गया।

जबकि अन्य टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के मद्देनजर 19 मार्च को आगे प्रशिक्षण जारी रखा और उसके बाद 20 और 22 मार्च को दो 50-ओवर के इंटरस्क्वाड मुकाबले खेले।
 
इस बीच संक्रमित पाए गए खिलाड़ी का घर पर रहते हुए कोरोना टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद ही उसे लाहौर आने की अनुमति दी गई। लाहौर में दो दिनों के आइसोलेशन के बाद उसे टीम के साथ जुड़ने से पहले एक और कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी पड़ी। करीब एक सप्ताह के दौरान सभी प्रकिया पूरी करने के बाद अब एक दम स्वस्थ होने के बाद उसे टीम में शामिल किया गया है।
 
पाकिस्तान आईसीसी पुरुष विश्व कप सुपर लीग के तहत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो से सात अप्रैल के बीच तीन वनडे और फिर 10 से 16 अप्रैल तक चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। इसके बाद पाकिस्तानी टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी जहां वह तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय के अलावा दो टेस्ट मैच भी खेलेगी।

यह पहली बार नहीं है जब कोरोना ने पाक क्रिकेट की नाक में दम की हो या यू कहिए यह पहली बार है जब कोरोना के कारण पाक बचा हो। 
 
साल 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के कुछ उल्लंघन के बाद बोर्ड ने अपनी किरकिरी होते देखी। एक के बाद एक खिलाड़ी या स्टाफ में से कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ते चले जा रहे थे। बोर्ड खिलाड़ियों को वापस बुलाने तक को तैयार थी, लेकिन कोच मिस्बाह उल हक की वजह से दौरा पूरा हो सका।
 
यही हाल पाकिस्तान सुपर लीग का भी हुआ। यह लीग शुरु होने से पहले ही कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन होना शुरु हो गया था। ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर फवाद अहमद इस लीग का पहला पॉजिटिव केस बने फिर संक्रमण की संख्या 1 से 3 और 7 हो गई। अंत में यह लीग स्थगित करनी पड़ी जो अब जून में शुरु होगी। (वार्ता)