पाकिस्तान ने श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया
लाहौर। मोहम्मद आमिर की कातिलाना गेंदबाजी से पाकिस्तान ने आज यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 36 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से 'क्लीन स्वीप' किया।
पाकिस्तानी टीम किसी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ पिछले आठ वर्षों में पहली बार अपनी सरजमीं पर खेल रही थी और उसके खिलाड़ियों ने दर्शकों को निराश नहीं किया।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर तीन विकेट पर 180 रन बनाए और फिर श्रीलंका को नौ विकेट पर 144 रन ही बनाने दिए। आमिर ने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए।
पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान दिया। उसकी तरफ से शोएब मलिक ने 51, सलामी बल्लेबाज उमर अमीन 45, बाबर आजम ने नाबाद 34 और फखर जमां ने 31 रन बनाए। श्रीलंका तरफ से केवल दासुन शनाका (54) ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए। (भाषा)