शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Newzealand has upper hand claims speedstar brett lee
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 जून 2021 (12:49 IST)

अब इस पूर्व कंगारू तेज गेंदबाज ने कहा, 'WTC फाइनल में न्यूजीलैंड भारत से बीस हो सकती है'

अब इस पूर्व कंगारू तेज गेंदबाज ने कहा, 'WTC फाइनल में न्यूजीलैंड भारत से बीस हो सकती है' - Newzealand has upper hand claims speedstar brett lee
दुबई:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्लयूटीसी) फाइनल में न्यूजीलैंड का भारत पर पलड़ा भारी रह सकता है क्योंकि कीवी टीम स्विंग गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थितियों में खेलने की अधिक आदी हैं।
 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से यह ऐतिहासिक मैच खेला जाना है। भारतीय टीम गुरुवार को इंग्लैंड पहुंची जबकि न्यूजीलैंड की टीम अभी मेजबान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही है।
 
ली ने आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, 'मुझे लगता है कि दोनों टीमें एक जैसी हैं। मैं हालांकि न्यूजीलैंड के स्वदेश में इसी तरह की परिस्थितियों में खेलने के बारे में सोच रहा हूं।' उन्होंने कहा, 'परिस्थितियां तेज गेंदबाजों, स्विंग गेंदबाजों के अनुकूल हो सकती है। इसलिए यहां मुझे लगता है कि कीवी टीम को फायदा हो सकता है।'

ली ने कहा, 'जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है तो दोनों टीमों के पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो स्विंग गेंदबाजी को खेल सकते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी और जो भी टीम अच्छी गेंदबाजी करेगी वह फाइनल में विजेता बनेगी।' फाइनल में विराट कोहली और केन विलियमसन की भिन्न कप्तानी शैली के बीच भी मुकाबला होगा जिसे ली ने दिलचस्प करार दिया।
 
इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा, 'केन अधिक रूढ़िवादी कप्तान है। उसके पास क्रिकेट की अच्छी समझ है। मैं उसकी शांतचितता से प्रभावित हूं। वह रूढ़िवादी कप्तान है लेकिन जरूरत पड़ने पर आक्रमण भी करता है। वह धैर्य बनाकर रखता है और यह उसके और उसकी टीम के काम आता है। '

ली ने कहा, 'यदि आप कोहली को देखो तो वह आक्रामक कप्तान है। इन दोनों मामलों में कोई सही या गलत जवाब नहीं है क्योंकि मैं रूढ़िवादी और आक्रामक दोनों तरह के कप्तानों के साथ खेला हूं। ' उन्होंने कहा, 'यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों में कौन अव्वल रहता है क्योंकि उनकी शैली भिन्न है। '

ऐसा बयान देने वाले ब्रेट ली अकेले खिलाड़ी नहीं है। इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर कप्तान ब्रेंडन मैकुलम का मानना ​​था कि आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारत के खिलाफ उनकी टीम थोड़े फायदे में रहेगी क्योंकि इस बड़े मैच से पहले वे इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला खेलेंगे।उन्होंने साउथम्पटन में 18 जून से खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के प्रतिस्पर्धी होने भविष्यवाणी की थी
 
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में 14 मैचों में सबसे ज्यादा 70 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भी यह कहा था कि न्यूजीलैंड के लिए स्थितियां इंग्लैंड में ज्यादा अनूकूल रहेंगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले ही न्यूजीलैंड को 3 खिलाड़ियों का समर्थन मिल गया है।(भाषा)
 
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड पहुंचने के बाद कोहली ने शेयर की साउथम्प्टन के मैदान की तस्वीर, कैप्शन देते हुए लिखा...