शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand cricket
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 जून 2017 (10:18 IST)

न्यूजीलैंड क्रिकेट अनुबंध सूची में तीन बदलाव

न्यूजीलैंड क्रिकेट अनुबंध सूची में तीन बदलाव - New Zealand cricket
वेलिंगटन। बल्लेबाज जीत रावल और नील ब्रूम तथा ऑलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोम को 2017-18 के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट की अनुबंध खिलाड़ियों की सूची में पहली बार शामिल किया गया है।

तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल, ऑफ स्पिनर मार्क क्रेग और हाल में संन्यास लेने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची को सूची से हटा दिया गया है। अनुभवी ऑफ स्पिनर जीतन पटेल ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्हें पिछले साल अनुबंधित नहीं किया गया था।

जिन खिलाड़ियों को अनुबंध सूची में शामिल किया गया है उनमें कोरे एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, नील ब्रूम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, मिशेल मैकलेनगन, एडम मिल्ने, कोलिन मुनरो, जिमी नीशाम, हेनरी निकोल्स, जीत रावल, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, रोस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग, केन विलियम्सन और जॉर्ज वाकर शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यह सवाल सुनकर नाराज हो गईं महिला क्रिकेटर मिताली, इस तरह दिया जवाब...