शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nasir Jamshed
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 (10:11 IST)

पाकिस्तानी बल्लेबाज नासिर जमशेद की मुश्किलें बढ़ीं, ब्रिटेन में मुकदमा चलेगा

पाकिस्तानी बल्लेबाज नासिर जमशेद की मुश्किलें बढ़ीं, ब्रिटेन में मुकदमा चलेगा - Nasir Jamshed
लंदन। पाकिस्तान के प्रतिबंधित पूर्व सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद पर पाकिस्तान सुपर लीग में क्रिकेटरों को रिश्वत देने के आरोप में ब्रिटेन में मुकदमा चलेगा। जमशेद और ब्रिटेन के दो नागरिकों यूसुफ अनवर और मोहम्मद एजाज को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। 

ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) ने तीनों को पाकिस्तान और बांग्लादेश में आयोजित टूर्नामेंटों में कथित स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच के तहत गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जमशेद पर 10 साल का प्रतिबन्ध लगा रखा है।
 
पाकिस्तान के इन तीनों पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल ) में साथी खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन करने के लिए रिश्वत देने का आरोप है।

यह मामला नवंबर 2016 से  फरवरी 2017 के बीच का है। अनवर और एजाज पर बंगलादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन करने के लिए रिश्वत का आरोप भी है। यह मामला 2016 का है।
 
सोमवार को तीनों ने मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में इन आरोपों के लिए दोषी नहीं होने की दलील दी। तीनों को बिना शर्त जमानत दे दी गई लेकिन उनसे कहा गया है कि वे 6 सितंबर को एक पूर्व-परीक्षण समीक्षा सुनवाई में भाग लें। तीनों पर 2 दिसंबर से इसी अदालत में सुनवाई होगी।