मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Nawaz
Written By
Last Modified: कराची , गुरुवार, 18 मई 2017 (08:07 IST)

नवाज 2 महीने के लिए निलंबित

Mohammad Nawaz
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किए जाने की जानकारी बोर्ड को नहीं देने के आरोप में लेफ्ट आर्म स्पिनर मोहम्मद नवाज को 2 महीने के लिए निलंबित कर दिया है।
 
नवाज पर यह निलंबन 16 मई से ही लागू हो गया है लेकिन वे पीसीबी द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा करके 1 महीने बाद फिर से क्रिकेट के मैदान पर लौट सकते हैं। पीसीबी ने नवाज का अनुबंध भी निलंबित कर दिया है और उन पर 2 लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना भी ठोका है। 
 
पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने 8 मई को नवाज के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी और आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उन्हें समन भेजा था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
IPL10 : हैदराबाद को हराकर केकेआर क्वालीफायर में